J M S कोचिंग के छात्र छात्राओं ने इंटर परीक्षा में लहराया परचम

एक बार फिर J. M. S कोचिंग के बच्चों ने इंटर परीक्षा के आर्ट्स और साइंस दोनों संकाय में लहराया सफलता का परचम।

N.N सिन्हा+2 स्कूल मंसूरचक साइंस में टॉप करने वाले वैजनाथ इंजीनियर बनना चाहता है।तथा आर्ट्स में टॉप करने वाली सुकन्या सिविल सेवा में जाना चाहती है।          

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को घोषित किए गए इंटर परीक्षा के परिणाम में विज्ञान संकाय में N.N सिन्हा +2 मंसूरचक का छात्र वैजनाथ कुमार ने 453 अंक लेकर प्रखंड में पहला स्थान पाया है। वही आर्ट्स में सुकन्या 442 अंक लाकर आर्ट्स में प्रखंड टॉप की।जिससे परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।

इंटर परीक्षा में J M S कोचिंग के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

वहीं मंसूरचक सब्जी मंडी महेन्द्रगंज स्थित J M S कोचिंग में क्लास कर रहे कुल 146 छात्रों में 142 छात्र अच्छे अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा आर्ट्स में 84 स्टूडेंट्स में 62 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से सफल हुए। होकर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी जरूर पढ़ें: सुजाता कुमारी ने पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर परिवार का नाम की रौशन

वैजनाथ कुमार बनना चाहता है इंजीनियर

J M S कोचिंग के छात्र मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के वीरगंज गांव निवासी मनोज महतो का पुत्र है। उक्त अवसर पर वैजनाथ ने बताया कि इंजीनियरिंग करके देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।वैजनाथ ने आगे बताया कि कोचिंग के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन और सेल्फ स्टडी से उन्हें सफलता मिली है।

वे दो भाई और एक बहन में पहले नंबर पर है छोटा भाई 10th का एग्जाम दिया है। वहीं छोटी बहन 9th में पढ़ रही है।उसके पिता मनोज महतो किसान है।माता गृहणी है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया है। जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने अध्ययन किया।

इंटर परीक्षा में J M S कोचिंग का शानदार प्रदर्शन

J M S कोचिंग के छात्र छात्राएं इंटर परीक्षा में लगातार उच्च अंक प्राप्त कर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा है। उक्त कोचिंग के छात्र वैजनाथ कुमार 453 , अंकित कुमार 439,केशव कुमार 434, प्रियरंजन कुमार 428, विकास कुमार 410, पंकज कुमार 409,प्रिंस कुमार 408 ,रंजन कुमार 403 ,शबनम 402, रंजना -400  आदि सहित कूल 146 छात्रों में   142 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए तथा आर्ट्स में 84 स्टूडेंट्स में 62 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से सफल हुए। सुकन्या -442 ,मो.समीर -434 ,मो. अशफ़ाकउल्ला -420 ,मो.साहेब -417 ,अर्पिता -410 ,प्रीति-405 ,सचिन 404 अंक प्राप्त किया। जो उक्त कोचिंग सेंटर के लिए गौरव की बात है।

उक्त अवसर पर खुशियों से आह्लादित J M S कोचिंग के निर्देशक सोनू सर ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस सफलता का श्रेय जहां उक्त संस्था के कर्मठ शिक्षकों को दिया वहीं उन्होंने उक्त सफलता के लिए छात्रों की कड़ी मेहनत बताया जिन्होंने योग्य शिक्षक के कुशल मार्गदर्शन में मेहनत कर सफलता प्राप्त की।

Leave a Comment