बेटी ने किया कमाल : 477 अंक प्राप्त कर सिमरन गुप्ता बनी बिहार 2nd टॉपर

बिहार इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ गया है। इसमें छपरा की सिमरन गुप्ता साइंस विषय में स्टेट टॉपर हुई हैं। सिमरन पूरे बिहार में 477 अंकों के साथ सेकंड टॉपर बनी हैं। सिमरन सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के दरियापुर बाजार की निवासी हैं। साधारण परिवार से आने वाली सिमरन गुप्ता ने घर पर रह कर पढ़ाई की है।

ये जरुरी पढ़े: सिवान का बेटा मृत्युंजय कुमार बना बिहार टॉपर, बनना चाहता है IAS

सेल्फ स्टडी से हासिल की मुकाम

सिमरन ने बताया कि वह कोचिंग से आने के बाद खुद सेल्फ स्टडी करती थी उसी का परिणाम है कि आज वह स्टेट टॉपर है उन्होंने बताया कि जो भी सर पढ़ाते थे उसे अच्छी तरह से पढ़ना रिवीजन करना और हमेशा कॉन्सेप्ट क्लियर करके पढ़ने का परिणाम है कि आज वह इतना अच्छा अंक प्राप्त की है।

सिमरन गुप्ता ने अपनी सफ़लता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया

एक इंटरव्यू में सिमरन ने बताया कि उनकी सफलता में उनके माता पिता और शिक्षकों का काफ़ी योगदान है उन्होंने हमेशा साथ दिया है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का है सपना

सिमरन ने बताया कि आगे उन्हें पढाई करके इनकम टैक्स ऑफिसर बनाना है उनका सपना है कि वो एक अच्छा ऑफिसर बने।

रिज़ल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a Comment