देश भर में आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार कड़ी मेहनत करते हैं. देश में कई आईएएस ऑफिसर हैं जिन्होंने अपने काम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसमें कई महिला आईपीएस ऑफिसर भी हैं जिन्होंने अपने काम और अपनी खूबसूरती से खूब नाम कमाया है.
नवजोत सिमी एक ऐसी ही आईपीएस ऑफिसर हैं, जो अपने काम के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.नवजोत सिमी पंजाब की रहने वाली हैं और उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर को 1987 में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी पंजाब के पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल में हुई थी.
डॉक्टर की नौकरी छोड़ बनी IPS नवजोत सिमी
नवजोत सिमी ने पेशे से एक डॉक्टर हुआ करती थी. उन्होंने अपनी डॉक्टरी को छोड़ कर यूपीएससी क्लियर कर आईपीएस ऑफिसर बनने का सोचा. जिसके बाद उन्होंने इसका एग्जाम दिया. हालांकि पहले प्रयास में वह असफल रहीं और दूसरे प्रयास में साल 2017 में 735वीं रैंक हासिल कर IPS ऑफिसर बनी. नवजोत सिमी आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद बिहार के पटना में उनकी पोस्टिंग है.
नवजोत सिमी दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं. वह अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर नवजोत सिमी के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
IPS तुषार सिंगला से की शादी
नवजोत सिमी की शादी काफी चर्चा में रही थी. क्योंकि उन्होंने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन वाले दिन शादी की थी. उन्होंने तुषार सिंगला के साथ शादी की है, जो कि खुद एक आईएएस ऑफिसर हैं.
तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के साल 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. नवजोत वैलेंटाइन वाले दिन तुषार के ऑफिस पहुंची थी और अपने नजदीकियों के साथ उन्होंने शादी की थी.