वत्स साइंस कोचिंग की छात्रा सृष्टि ने 470 अंक और आर्यन ने 468 अंक प्राप्त कर माता पिता और गुरुजनों का नाम किया रौशन

कल BSEB ने दसवीं का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें मंसूरचक स्थित वत्स सांइस क्लासेस के कई बच्चों ने 80 फ़ीसदी एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किया। यह खुशी का मौका था अतः VSC के संस्थापक श्री अनल रूणेश सहित संस्थान के सारे शिक्षक, शिक्षेत्तर कर्मचारी एवं बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। संस्थापक रुणेश सर ने सफलता का श्रेय शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, बच्चों के मेहनत को दिया साथ ही बच्चों को निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी।

वत्स साइंस कोचिंग के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

उन्होने कहा कि मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती। 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में सृष्टि कुमारी (470), आर्यन राज (468), शिवम कुमार (464), सुबोध कुमार (461), प्रेरणा कुमारी (460), विवेक राज (454), प्रज्ञा भूषण (449), नेहा कुमारी (440), हर्ष कुमार(438), विवेक कुमार (436), अस्मित कुमार (431), कशिश कुमारी (428), रविन्द्र कुमार रौशन (428), सोनू राज (423), नज़राना खातून (422), असद बेलाल (420), काजल कुमारी (417), वर्षा रानी (416), अभिषेक कुमार (416), सादमानी (415), संकित कुमार (406), काजल कुमारी (403) एवं किशन कुमार (400) इत्यादि हैं।

मौके पर अंजनी सर, सुरज सर, तौकीर सर, रामप्रवेश सर, कृष्ण सर, प्रीतम सर, दिवाकर सर, अमित सर, मनीष सर, राजवीर सर, सीमांत सर, रितेश सर एवं वैभव जी उपस्थित रहे।

शिक्षकों ने बच्चों का हौसला अफजाई किया

अंजनी सर ने सफलता का श्रेय बच्चों के अहर्निश मेहनत को दिया। मनीष सर ने बच्चों को और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कृष्ण सर ने बच्चों की पीठ थपथपाई। अमित सर ने बीते जमाने एवं अभी के रिजल्ट की तुलना की। रामप्रवेश सर ने सभी बच्चों को अति मेधावी बताया। प्रीतम सर ने संस्था के पिछले वर्ष के रिजल्ट से इस बार के रिज़ल्ट की तुलना की एवं रही-सही कसर को अगले वर्ष पुरा करने की बात की।

सुरज सर ने बच्चों को NEET एवं JEE के बारे में बताया। बताते चलें की संस्थान के विद्यार्थी निरंतर दूसरी बार प्रखण्ड में टॉप किया है। संस्था में अध्यनरत तक़रीबन 40 फ़ीसदी बच्चों ने 75 प्रतिशत एवं उससे अधिक एवं 95 फ़ीसदी बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है।

Leave a Comment