इस वक्त की बड़ी ख़बर समस्तीपुर के दलसिंहसराय से आ रही है जहां अंतिम सोमवारी को लेकर बेगुसराय के बछवाड़ा से समस्तीपुर थानेश्वर स्थान मन्दिर में जल अर्पण के लिए आयोजित डाक बम यात्रा में शामिल होने जा रही कावरियाँ से लदा पिकअप दलसिंहसराय के ढेपुरा पावर ग्रिड के पास पलट गई है।
बताया जा रहा है कि पिकअप में 40 के संख्या में कावरियाँ सवार थे पिकअप पलटने से दर्जनों कावरियां ज़ख्मी हो गए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल दलसिंहसराय में चल रहा है।