Samastipur : मैट्रिक परीक्षा में 480 अंक प्राप्त कर नवनीत बना 6th टॉपर, आगे बनना चाहता है SP

बिहार में छठा स्थान लाने वाला विद्यापतिनगर के बढ़ौना का नवनीत बनना चाहता है एसपी

विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना गांव निवासी नवनीत ने माध्यामिक परीक्षा परिणाम में सूबे बिहार में छठा स्थान प्राप्त करते हुए सफलता का परचम लहराया है।

बढ़ौना गांव निवासी पप्पू कुमार राय के बड़े बेटे नवनीत कुमार ने घोषित माध्यामिक परीक्षा परिणाम 480 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की हैं।

SP बनना चाहता है नवनीत

उच्च विद्यालय बढ़ौना का छात्र नवनीत ने जारी परिणाम के बाद बताया कि आगे वह बीपीएससी व यूपीएससी की तैयारी कर डीएसपी व एसपी बनना चाहता है । नवनीत ने बताया कि वर्दी देखकर हमें भी डीएसपी व एसपी बनने की इच्छा है।

अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता, चाचा व कोचिंग के शिक्षकों को देने वाले नवनीत के पिता पप्पू कुमार राय किसान हैं। वें घर पर रहकर ही खेती बाड़ी करते है। वहीं नवनीत की मां रूबी देवी गृहिणी हैं ।

नवनीत के सफ़लता से गांव में खुशी का माहौल

गांव के बढ़ौना उच्च विद्यालय में अध्यनरत छात्र नवनीत दो ‘भाइयो में बड़ा है । अपने लाड़ले की इस सफलता से माता – पिता, भाई चाचा , तो उत्साहित हैं ही वहीं आसपास के लोगों में खुशी है। नवनीत के सफलता पर मुखिया प्रतिनिधि कुणाल कुमार, संजीव बेनी सुनील कुंवर व शिक्षकों सहित ग्रामीणों ने बधाई दी है।

Leave a Comment