भाकपा माले के 11 वें महाधिवेशन में शमिल हुए तेजस्वी यादव

आज भाकपा-माले के 11वें महाधिवेशन में तेजस्वी यादव ने भाग लेकर वामपंथी साथियों के समक्ष वर्तमान में दक्षिणपंथी फासीवाद के खतरे, संविधान की अवधारणा तथा उसके मूल विचार पर हो रहे कुठाराघात पर अपने विचार रखें।

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

संविधान देश की आत्मा है। बीजेपी संविधान पर हमला कर देश पर हमला कर रही है। आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे।

BJP के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा, भाजपाई वाशिंग मशीन के अंदर उसे साफ कर दिया जाएगा। बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देश में लोकतांत्रिक संकट उत्पन्न कर दिया है।

Leave a Comment