बीपीएससी के बाद अब बीएसएससी का भी पेपर लीक !

बीपीएससी के बाद अब बीएसएससी का भी पेपर लीक!

क्या बिहार सरकार एक भी भर्ती परीक्षा बिना घुसखोड़ी, चोरी और पेपर लीक के नहीं करवा सकती है? बीपीएससी पेपर लीक करवा के पूरे देश में पहले ही बिहार सरकार ने राज्य का नाक कटवा चुकी है। अब खबर आ रही है कि आज आयोजित हुए बीएसएससी पेपर भी लीक हो गई है।

इस परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। आरोप है कि पहली पाली शुरू होते ही पेपर बाहर लीक हो गया। यह वैकेंसी आठ साल बाद आई है। इससे पहले 2014 में आई थी। इस प्रश्न पत्र को लेकर अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की है। बीपीएससी पेपर लीक मामले के बाद सक्रिय रूप से आंदोलन करने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग का पेपर लीक हुआ है. उनके पास 11.00 और 11.15 बजे के बीच में यह आया और उसके बाद उन्होंने ही मीडिया और अधिकारियों को भेजा।

Leave a Comment