समस्तीपुर : 24 साल की पूजा कुमारी बनी सबसे युवा मुख्य परिषद, लोगों से कहा युवा है करेंगे क्षेत्र का विकास

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन नगर पंचायत से 24 वर्षीय पूजा कुमारी ने मुख्य पार्षद की सीट से जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है। वह अपने क्षेत्र की सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी थी। मैदान में एक दर्जन महिला प्रत्याशियों ने मुख्य पार्षद के पद के लिए मैदान में उतरी थी। उन्हीं में से एक सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी पूजा कुमारी भी पहली बार चुनाव में खड़ी थी।

सबसे युवा मुख्य परिषद बनी पूजा कुमारी

जिसमें पूजा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शैल कुमारी को मात देते हुए विजय श्री हासिल की है। पूजा को 6536 मत प्रात हुए वहीं उनकी निकटतम प्रत्याशी शैल कुमारी को 4860 मत प्राप्त हुए। पूजा ने जीत के बाद कहा, ‘जनता ने उन्हें बेटी की तरह प्यार दिया है। इस प्यार और स्नेह के बदले वह सरायरंजन नगर पंचायत में विकास में कमी नहीं रखेंगी। लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेगी।’

मतगणना केंद्र पर थे सुरक्षा के कड़े इंतजाम :


मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने मतगणना केन्द्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। बिना पास के केंद्र में किसी की भी इंट्री नहीं करवाई गई। मतगणना के लिए सभी को सुबह छह बजे ही अंदर प्रवेश करया जा रहा था।

पूजा कुमारी बनी सबसे युवा मुख्य परिषद

मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने समस्तीपुर कॉलेज के सामने से गुजरने वाली सड़क पर मतगणना तक किसी भी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था। इसके तहत बहादुरपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर व जितवारपुर प्रखंड कार्यालय स्थित चांदनी चौक पर ड्रॉप गेट बनाया गया था। ड्रॉप गेटों के बीच किसी भी प्रकार के वाहन पर रोक लगाई गई थी। वहीं 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया था

Leave a Comment