बिहार के बेगूसराय में एक दरोगा की आशिकी का भूत उस वक्त हवा हो गया जब एक महिला के परिजनों ने रंगे हाथ शराब के नशे में पकड़कर दरोगा एवं महिला की जबरन शादी करा दी. हालांकि बाद में यह साफ हो पाया कि दरोगा सुमंत कुमार शर्मा पहले में ही उस महिला छोटी देवी को झांसे में लेकर मंदिर में शादी कर चुका था. जिसके बाद उसका यौन शोषण किया जा रहा था. जबकि महिला के परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी.
दो बच्चों की मां से दरोगा को हुआ प्यार
उस दरोगा पर सबसे शर्मनाक आरोप यह है कि एक तरफ जहां उसने अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर महिला का महीनों यौन शोषण किया, वहीं महिला के पूरे परिवार को भी बिखेरकर रख दिया. साथ ही साथ उस दरोगा पर महिला के नाबालिग बच्चों की लात-घूंसे से पिटाई का भी आरोप लग रहा है. हालांकि मामला खुलने के बाद पुलिस विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि मौके पहले तो दरोगा शादी करने से इनकार करता रहा, मगर लोगो के दबाव के बाद उसे अपनी प्रेमिका की मांग मे सिंदूर डालना पड़ा. ये घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव की है. इस घटना के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि दरोगा सुमंत शर्मा और उसकी प्रेमिका छोटी देवी पहले से ही शादी-शुदा हैं. इन दोनों का काफी अरसे एक दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दरोगा ने पहले भी रचाई थी शादी
छोटी देवी के अनुसार सुमंत ने उनसे काली मंदिर मे शादी रचाई थी. लेकिन इस शादी में परिजनों को नही बुलाया गया था. अतः उनके पास कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन वो एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं. छोटी देवी का आरोप है कि दरोगा ने सामाजिक स्तर पर उनको अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया था, जिसके लिए वो सुमंत पर दवाव बनाती थी. पर वो इससे इंकार करता था. छोटी देवी का आरोप है की सुमंत न केवल शादी से इंकार करता था बल्कि उनके बच्चों को अक्सर मारता-पीटता था.
छोटी देवी की बहन बताती है कि उनकी बहन का प्रेम प्रसंग सुमंत शर्मा के साथ उस वक्त हुआ था जब उनकी छोटी बहन बनहारा गांव में उनके साथ रहने के लिए आई थी. इसी बीच लगातार गस्त में आने और एक रेप केस के सिलसिले में उनकी बहन की मुलाकात सुमंत शर्मा से हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इस बीच सुमंत का लगातार उनके घर पर आना-जाना होता रहा. बहन ने बताया की उनके परिवार के लोग गुवाहाटी में रहते हैं. सुमंत के घर आने-जाने की जानकारी उन लोगों को गांव के लोगों से मिली थी. पर वे लोग इसे दोस्ती मानकर चल रहे थे.