अभियार्थी पर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारी पर होगी करवाई: तेजस्वी यादव

आज शिक्षक भर्ती को लेकर अभियार्थी द्वारा किए जा रहे हैं प्रदर्शन पर लाठी चार्ज किया गया है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद से विपक्ष द्वारा सत्ता दल को घेरा जा रहा है।

जिसके बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज जो हुआ वह बहुत दुर्भाव्यपूर्ण है लेकिन उन्होंने कहा कि जांच कमिटी बनाई गई है जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी जिसके बाद अगर कोई अधिकारी गलत है तो उस पर भी उचित करवाई की जाएगी।

साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हमे सत्ता में आए हुए मात्र 10 दिन भी नही हुए हैं अतः सभी अभ्यर्थी से आग्रह है कि धैर्य बनाए रखे हम रोजगार पर काम कर रहे हैं है साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी की लड़ाई रोजगार से है हम आपकी बातों को समझते हैं।

साथ ही घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने तुरंत पटना के एसपी और डीएम को फोन कर घटना की जानकारी ली ।

माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी।

Leave a Comment