गांव के युवकों को प्रेरणा के लिए NSG कमांडो ने खोला कमांडो चाय अड्डा

बिहार के गोपालगंज का कमांडो चाय अड्डा(स्टॉल) इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि इसे संचालित करने वाला सख्स एक एनएसजी कमांडो है, और उसने एक विशेष मिशन के तहत खुद से चाय स्टॉल शुरू की है..उसके दुकान पर चाय पीने वालों के साथ ही दुकान और दुकानदार को देखने वालों की भीड़ लगी रहती है.

कमांडो चाय अड्डा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दरअसल कमांडो चाय स्टॉल संचालित करने वाले एनएसजी कमांडो का नाम मोहित पांडेय है.वह 2014 में बीएसएफ ज्वाइन किया था और वहीं से एनएसजी में प्रतिनियुक्ति पर है.इन दिनों वह लंबी छुट्टी लेकर घर आया हुआ है.गांव आने पर उसने देखा कि यहां काफी संख्या में युवा बेरोजगार होकर भटक रहें हैं पर कोई रोजगार नहीं कर रहें हैं.जब मोहित ने इन युवाओं से बात की तो पढे लिखे युवाओं ने बताया कि पढाई लिखाई के बाद उनके लायक गांव में कोई काम ही नहीं है और वे मजदूरी कर नहीं सकतें हैं.

युवाओं को प्रेरणा देने के लिए खोली कमांडो चाय अड्डा

बातचीत के बाद मोहित ने ऐसे युवाओं को प्रेरित करने के लिए खुद की चाय की स्टॉल खोली और यहां आने वाले युवाओं से वे लगातार कहतें हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है.उनकी इस पहल का कई स्थानीय युवाओं ने तारीफ भी कर रहें हैं और मोहित से प्रेरणा लेने की भी बात कह रहें हैं

Leave a Comment