Sex Racket में फंसी नौवीं क्लास की लड़की रेडलाइट एरिया से भागकर निकली , बाइक से पीछा कर दलालों ने पकड़ा, ग्रामीणों ने बचाया

बेगसूराय के बखरी का नदैल घाट रेडलाइट एरिया की वजह से बदनाम रहा है। रोहतास की एक नाबालिग लड़की को बेचने के लिए यहां लाया गया था। लड़की भागकर किसी तरह ग्रामीणों की मदद से पुलिस तक पहुंच गई। इस मामले की पड़ताल के लिए रविवार को डीएसपी चंदन कुमार ने मानव तस्करी के लिए बदनाम रेडलाइट एरिया में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी में एक घर से आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।


दो महीने पहले अगवा कर किशनगंज ले गए थे दलाल और Sex Racket में जबरदस्ती धकेला

रेडलाइट एरिया से भागकर पुलिस के हाथ लगी लड़की के मुताबिक वह नवम वर्ग की छात्रा है। जिसे करीब दो माह पूर्व स्कूल से आने के क्रम में अकेला पाकर अगवा कर मानव देह के सौदागरों द्वारा किशनगंज में रखा गया था। पांच दिन पूर्व वहां के चकलाघर की दलाल ने उसे बखरी भिजवा दिया था और अब उसे सीतामढ़ी भिजवाने की तैयारी चल रही थी।

भागने लगी तो मोटरसाइकिल से पीछा कर पकड़ा :

शनिवार की अलसुबह वह घर के सभी लोगों को सोता छोड़ कर छत से कूद कर भागने में सफल रही। रास्ते में चकला घर के गुर्गों ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया और रामपुर में पकड़ लिया था। किंतु स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बदमाश के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस को सूचना देकर थाना पर लाया गया।


लड़की के माता-पिता को पुलिस ने बुलाया :

मामले में एसडीपीओ ने बताया कि लड़की को जहां रखा गया था, उसने उस घर और आदमी की शिनाख्त कर ली है। घर का मालिक संजय खलीफा है। संजय छापामारी के दौरान अपने घर से भागने में सफल रहा। लड़की के मां-बाप को सूचना देकर बुलाया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मानव तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि शुरुआत में लड़की ने घर जाने से यह कहकर इं

Leave a Comment