21 की उम्र में मुखिया बनी पटना की बेटी नीतू, ग्रेजुएशन की परीक्षा देते-देते जीत लिया चुनाव

21 की उम्र में मुखिया बनी पटना की बेटी, ग्रेजुएशन की परीक्षा देते-देते जीत लिया चुनाव : बिहार पंचायत चुनाव में पटना से सटे खुसरूपुर प्रखंड के हरदास बीघा पंचायत की 21 वर्ष की नीतू कुमारी मुखिया बनी हैं. बीए फाइनल वर्ष की छात्रा नीतू ने अपने प्रतिद्वंदी उमीदवार को 2 हजार से अधिक वोटो से हराया है.

कुछ दिन पहले हुई है शादी

नीतू की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और वो गृहस्थ जीवन के साथ साथ राजनीतिक जीवन मे भी तालमेल बिठाकर काम करने की इच्छा रखती हैं. नीतू ने अभी ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं किया है. उन्होंने बीए फाइनल का एग्जाम दिया है. बीए का एग्जाम देने वाली नीतू सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं लेकिन प्रखंड में उन्होंने सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.

सबसे कम उम्र की मुखिया बनी नीतू

खुसरूपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे ने एक ओर जहां सभी को चौंका दिया, वहीं दूसरी ओर हरदास बीघा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नीतू कुमारी ने सबसे कम उम्र की प्रत्याशी और सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीतने वाली उम्मीदवार का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नीतू हरदास बीघा पंचायत के नया टोला निवासी पप्पू यादव की बहू हैं.

Leave a Comment