पिता बेचते थे अखबार, बेटी ने पहली बार में ही क्रैक किया HCS Exam, अफसर बन पूरा किया सपना : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (HCS) का परिणाम जारी हो गया है और इसमें 48 छात्रों का चयन हुआ। चुने गए उम्मीदवारों में एक नाम भारती का है 26 साल की शिवजीत भारती, अखबार बेचने वाले की बेटी हैं। अपनी बेटी की कामयाबी पर भारती के पिता गर्नाम सैनी ने कहा कि मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है और उनकी कामयाबी देखकर मैं आज गर्व महसूस कर रहा हूँ। भारती के पिता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उन्हें सरकारी दफ्तरों के काफी चक्कर काटने पड़े थे।
मूल रूप से हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली शिवजीत भारती के पिता गुरनाम सैनी एक अखबार विक्रेता (Newspaper vendor) हैं, जो सूरज निकलने से पहले जगते हैं और जगह जगह अखबार बांटने का काम करते हैं। वही उनकी माँ शारदा सैनी आंगनबाड़ी में काम करती हैं। 26 साल की उम्र में भले ही भारती ने इस परीक्षा को पास कर लिया हो मगर उनके लिए ये सफर आसान नही था।
भारती ने अपने पिता के लिए समाचार की सुर्खियां बटोरने का कार्य किया है। उनके पिता का अधिकारियों और नौकरशाहों का बर्ताव पिता के साथ अच्छा नही था। इस बात को लेकर वह काफी निराश रहती थी। उनके पिता गुरनाम सैनी रोज सुबह जल्दी उठते हैं, ताकि अखबार बांट सकें, उन्हें साल में केवल चार छुट्टियां मिलती हैं। उनकी मां शारदा सैनी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।
भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। इतना पैसा नही था कि भाई बहन अच्छे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सके। फिर भी मेने हौसला नही हार सफलता कभी गरीबी अमीरी नही देखती। सफलता केवल मेहनत की मोहताज है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुये मेने कभी अपने होसलो को कम नही होने दिया।
परिवार के कम संसाधनों में अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण था, ऐसे में पढ़ाई करना और एक सरकारी नौकरी हासिल करना मेरा एकमात्र उद्देश्य है। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी भारती ने कहा, मैं संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसके बीच ही मुझे समय मिला और मैंने एचसीएच (HCS) के लिए आवेदन किया और पहली कोशिश में ही इसे पास कर लिया। अब मुझे विश्वास है और मेरे पास संसाधन है कि मैं सिविल सर्विस परीक्षा भी पास कर सकती हूं।
शिवजीत बताती हैं कि जब वो UPSC Exam की तैयारी कर रही थी। इसी बीच उन्हें HCS (Executive) परीक्षा देने का मौका मिला और पहली ही कोशिश में उन्होंने इस परीक्षा को पास भी कर लिया था। इस बारे में बात करते हुए शिवजीत बताती हैं कि अब उन्हें पूरा यकीन है कि वह UPSC Civil Services Examination भी पास कर सकती हैं। उनका अगला लक्ष्य UPSC Exam को क्लियर करना है।