बिहार में जंगली हाथी का रिपोर्टिंग करने गये पत्रकार को हाथी ने कुचला, अस्पताल में भर्ती

बिहार के सीतामढ़ी जिले में जंगली हाथी ने जमकर तांडव मचाया है. सीतामढ़ी के सुप्पी में जंगली हाथी ने स्थानीय पत्रकार को वीडियो बनाने के दौरान कुचल दिया जिससे कारण पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पत्रकार की पहचान पुरुषोत्तम कुमार के रूप में हुई है. गंभीर स्थिति में जख्मी पत्रकार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि इलाके में बाढ़ आने के बाद नेपाल से जंगली हाथी भारत की सीमा में प्रवेश किया. जिसकी खबर को लेकर पुरुषोतम कुमार ने वीडियो बनाने की सोची. लेकिन जंगली हाथी ने उन पर हमला बोल दिया. पत्रकार को हाथी ने सुर व लात से कई दफे जान लेने की कोशिस की.

Also Read:- अभी अभी : समस्तीपुर में देशी पिस्टल और कट्टा के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

इलाके के सुनसान होने के कारण कम ही लोग आस पास में थे लेकिन जैसे ही हाथी का तांडव की खबर लोगों को लगी सभी मौके पर दौड़े. जैसे तैसे पत्रकार को हाथी के चंगुल से निकाला गया. हाथी के पागलपन के शिकार पत्रकार बेहोश हो चुके थे. गले में पत्रकार की पहचान पत्र व टूटा हुआ कैमरा/मोबाइल मिला है.

Leave a Comment