झारखंड पलामू के भलही गांव में निकला खजाना,धातु के घड़े में मिला प़ाचीन चांदी के सिक्के

RANCHI: पलामू के नौडिहा गांव में खेतों से मुगलकालीन खजाना मिला है।धातु के घड़े में 102 मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिलने से लोग अचंभित हो रहे हैं, वहीं खजाना मिलने की चर्चा जोरों पर है।

जानकारी के अनुसार पलामू जिला के भलही गांव के बचन बैठा के खेतों की समतलीकरण के दौरान निकला था जिस पर मजदूरों का ध्यान नहीं गया था।

नौडीहा के जहीर मियां के परिजनों को खजाना भरा घड़ा मिला,जिसे उठाकर वे लोग घर ले गए।धातु के घड़े में 102 चांदी के सिक्के थे जिन पर उर्दू और अरबी भाषा में लिखा गया था।

खजाना मिलने की खबर कानों कान पूरे गांव में फ़ैल गई, जिसके बाद पाॅकी पुलिस ने102 सिक्कों को बरामद किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी आर्कोलाॅजिकल सर्वे आॅफ इंडिया की रांची इकाई को दे दिया गया है।

Leave a Comment