मात्र 22 साल के नसीन कुमार निशांत पास की BPSC की परीक्षा
बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हुए चयनित ??
SDM बनकर करेंगे सेवा ।
आपको जानकर आश्चर्य और खुशी दोनों होगा कि ये नसीन कुमार निशांत इस बैच के सबसे युवा एसडीएम होंगे ।
खूब बधाई ??
बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नसीन को 140 वां रैंक मिला है । निःसंदेह यह एक बड़ी उपलब्धि है । सम्पूर्ण सीतामढ़ी के लिए खुशी की बात । गौरव का पल ?
नानपुर प्रखंड के ददरी पंचायत के बासोपट्टी गांव निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र नसीन कुमार निशांत पुपरी के डीएवी से दसवीं की पढ़ाई किये हैं । बीएचयू से उन्होंने बीटेक किया है ।
नसीन के पिता महेंद्र पासवान पुपरी अनुमंडल कोर्ट में अधिवक्ता हैं। माता कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षिका रह चुकी हैं। माता की देहांत के बाद उनके बहन वर्तमान में परसौनी मध्य विद्यालय में शिक्षिका के रूप में सेवा दे रहीं हैं।
BIHAR TIMES की तरफ से खूब बधाई और शुभकामनाएं ।
अन्य सफल अभ्यर्थियों को भी खूब बधाई ।।