अब लोग कोरोना मरीजों का शव बेतरतीब और असुरक्षित तरीके से फेंककर फरार हो जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में भिरखी पुल के पास लोगों ने शव को नदी में फेंक दिया. इस शव को बाहर निकालकर सही ढंग से जलाने की भी कोशिश नहीं किया गया. पुलिस अधिकारी जहां गैर जिम्मेदाराना जवाब दे रहे हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की लापरवाही काफी जोखिमपूर्ण है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
यह पूरा मामला मधेपुरा जिले का है. यहां कोरोना महामारी का विनाशक रूप देखा जा रहा है. यहां दो-तीन लोग वाहन में शव लेकर भिरखी पुल के पास पहुंचे. सभी लोग पीपीई किट पहने हुए थे. वाहन से निकालने के बाद उन लोगों ने शव को पुल के पास नदी में फेंक दिया. डेड बॉडी काले रंग की पॉलीथिन में पैक किया गया था. नदी में शव फेंकने के बाद वे लोग वहां से निकल गए. स्थानीय लोगों द्वारा नदी में शव फेंके जाने की सूचना पुलिस को दे दी गई.
बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन शव को नदी में छोड़कर पुलिस कर्मी वापस लौट गए. थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि नदी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव फेंका गया है. उस शव को निकाल कर क्या किया जाएगा. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि शव को इस तरह छोड़ा नहीं जा सकता है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक तरफ कोरोना से लोगों की मौत हो रही है तो दूसरी ओर शव का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा है. कोरोना का दहशत लोगों के दिलों में दिमाग में कुछ इस कदर घर कर गया है कि लोग शव को फेंक कर नदारद हो जा रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस-प्रशासन भी लावारिश शव की कोई खोज-खबर नहीं ले रहा है.
इनपुट : लाइव सिटीज