पटना/नवादा. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर अपने नाम कई रिकॉर्ड करने वाले बिहार के लाल ईशान किशन के पैतृक घर नवादा में जश्न का माहौल है. ईशान के दोहरे शतक लगाने के बाद उनकी दादी डॉक्टर सावित्री शर्मा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि उनका एक सपना आज पूरा हो गया है. उनकी चाहत थी ईशान किशन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेले और आज उसे जब मौका मिला तो उसने वनडे में दोहरा शतक लगाकर उनकी एक इच्छा पूरी की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि उनकी एक सबसे बड़ी इच्छा जो है आज भी पूरी नहीं हुई है. वह अपने पोते का मैच स्टेडियम में लाइव बैठकर देखना चाहती है. ईशान किशन के शतक के बाद कई लोग उनकी दादी को बधाई देने पहुंच रहे हैं.
दोहरा शतक लगाने के बाद खुशी में ईशान की दादी ने अपने क्लीनिक में आए लोगों को मिठाईयां बांटी और जश्न मनाया. इस मौके पर उनके क्लीनिक में लोग ईशान के शतक का इंतजार करते रहे और दोहरा शतक लगने के बाद सभी ने ढेरों खुशियां मनाई. ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर बधाई के संदेश पोस्ट हो रहे हैं. ईशान किशन ट्विटर पर ट्रेंड पर करने लगे हैं. ईशान किशन की इस शानदार पारी पर बिहार की राजधानी पटना समेत नवादा में जश्न का माहौल है.
ईशान किशन का अपनी दादी से है विशेष लगाव
बता दें, ईशान जब भी क्रिकेट से फुर्सत पाकर बिहार आते हैं तो अपने पैतृक घर नवादा एक बार जरूर आते हैं. वह अपनी दादी से मिलने के लिए अवश्य आते हैं. इसके अलावा वह नवादा में कई त्योहार में घर आते हैं. छठ को लेकर उनका विशेष लगाव है. दो वर्ष पूर्व जब उनके पिता प्रणव पांडेय और माँ सुचित्रा सिंह ने छठ किया तो उस वक़्त वो नवादा में मौजूद थे. ईशान के परिवार के कई सदस्य पटना में भी रहते हैं. ईशान किशन पटना के अलग-अलग मैदानों और गलियों में क्रिकेट खेलकर आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
ईशान का प्रदर्शन देखकर भांगड़ा करने लगे विराट
दरअसल, 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ आज यानी शनिवार को खेलने का मौका मिला. ईशान ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 85 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. शतक लगाने के बाद उनकी रफ्तार और तेज हो गई और वह लगातार चौके-छक्कों की बरसात करने लगे. फिलहाल, ईशान किशन ने महज 126 गेंदों में दोहरा शतक भी जड़ दिया है. उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं. विराट ने ईशान के साथ मिलकर 290 रन की विशाल साझेदारी बनाई. ये बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी भी है. जैसे ईशान का दोहरा शतक पूरा हुआ. विराट उनके पास आए और भांगड़ा करने लगे. इसके बाद उन्होंने इस बाएं हाथ के बैटर को गले से लगा लिया.
ईशान लगातार कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
बता दें, ईशान किशन की यह ओवरऑल वनडे की 9वीं पारी है. वे अब तक 3 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. यानी वे हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन की पारी खेल रहे हैं. इस मुकाबले से पहले तक ईशान ने वनडे की 8 पारियों में 33 की औसत से 267 रन बनाए थे. 93 रन बेस्ट पारी रही थी. स्ट्राइक रेट 91 का रहा था, जो अच्छा है. वे 21 टी20 इंटरनेशनल में भी 589 रन बना चुके हैं. 4 अर्धशतक जड़ा है.
Input : News 18 Bihar