बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना बहाली, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी पाने का मौका

बिहार के मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में पहली बार दानापुर एआरओ के अधीन आने वाले सात जिलों के लिए 11 से 28 फरवरी तक सेना बहाली की प्रक्रिया होगी। इसके लिए सेना मुख्यालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।

इसमें सोल्जर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क/एसकेटी, नर्सिंग सहायक और ट्रेडसमैन श्रेणी के लिए बहाली प्रक्रिया होगी।

इसमें पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली जिले के 88 हजार पांच सौ से अधिक युवक शामिल होंगे। शरीरिक दक्षता की जांच के बाद मेडिकल जांच होगी। सुबह दो बजे से बहाली के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया जाएगा।

बहाली प्रक्रिया के लिए रांची, कटिहार, गया और दानापुर से अधिकारियों की टीमें आएंगी
सेना बहाली की तैयारी का जायजा लेने स्थानीय डीएम प्रणव कुमार चक्कर मैदान पहुंचे।

यहां मुजफ्फरपुर आर्मी भर्ती बोर्ड के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने उन्हें अबतक हुई तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कौन सी टीम कहां काम करेगी, कैसे करेगी आदि के बारे में डीएम को मैप के माध्यम से जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि बहाली प्रक्रिया के लिए रांची, कटिहार, गया और दानापुर से अधिकारियों की टीमें आएंगी।

  • जिलावार बहाली की तिथि (दानापुर भर्ती बोर्ड) :: तारीख/जिला, श्रेणी संख्या
  • 11 फरवरी सीवान व वैशाली ट्रेडसमैन 3600
  • 12 फरवरी भोजपुर व सारण ट्रेडसमैन 5424
  • 13 फरवरी पटना, बक्सर, गोपालगंज ट्रेडसमैन 5538
  • 14 फरवरी भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज व वैशाली टेक्निकल 5552
  • 15 फरवरी पटना, सारण (मांझी, जलालपुर छोड़कर)
  • सीवान टेक्निकल 5514
  • 16 फरवरी सारण मांझी व जलालपुर टेक्निकल 0464
  • 16 फरवरी सभी जिला नर्सिंग सहायक 3744
  • 16 फरवरी सीवान क्लर्क/एसकेटी 1302
  • 17 फरवरी पटना क्लर्क/एसकेटी 2918
  • 17 फरवरी भोजपुर (चरपोखरी व शहर छोड़कर) क्लर्क/एसकेटी 2609
  • 18 फरवरी बक्सर, भोजपुर (चरपोखरी व शहर), वैशाली,
  • सारण (छपरा व जलालपुर छोड़कर) क्लर्क/एसकेटी 5506
  • 19 फरवरी गोपालगंज, सारण(छपरा व जलालपुर क्लर्क/एसकेटी 1240
  • 19 फरवरी वैशाली जीडी 4170
  • 20 फरवरी पटना (पालीगंज व खुसरुपुर छोड़कर) जीडी 5513
  • 21 फरवरी गोपालगंज (वियजपुर छोड़कर)
  • पटना (सिर्फ पालीगंज ) जीडी 5508
  • 22 फरवरी बक्सर, पटना (सिर्फ खुसरुपु)
  • गोपालगंज (सिर्फ विजयपुर) जीडी 5543
  • 23 फरवरी भोजपुर (शाहपुर, आरा, बरहरा व संदेश छोड़कर) जीडी 5502
  • 24 फरवरी सीवान व भोजपुर (सिर्फ संदेश) जीडी 5489
  • 25 फरवरी भोजपुर (शाहपुर, आरा, बरहरा)
  • सीवान (छपरा व गरखा) जीडी 5507
  • 26 फरवरी सारण (बानीपुर, मांझी व रिवेलगंज छोड़कर) जीडी 5510
  • 27 फरवरी सारण (बानीपुर, मांझी व रिवेलगंज) जीडी 2377

Leave a Comment