Bihar Heat Wave:बिहार में आज से अगले पांच दिनों तक गर्मी (Bihar Heat Wave) से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान पटना केंद्र के अनुसार 16 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग (Bihar weather) ने लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है. हालांकि पिछले पांच दिनों से राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं और प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने आगे भी तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने आज पटना और सुपौल जिले के एक-दो स्थानों पर भीषण गर्मी के साथ ‘लू’ चलने और उष्ण गर्मी की चेतावनी दी गई है तो 17 अप्रैल को बिहार के उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर और एक-दो स्थानों पर लू चलने की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में अलर्ट
वहीं, 18 अप्रैल को भी मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना जताई है. 19 अप्रैल को बिहार के दक्षिणी भाग में औरंगाबाद, गया, कैमूर, बक्सर, पटना, जहानाबाद, नालंदा में तापमान में काफी बढ़ोतरी के साथ उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी दी गई है. 20 अप्रैल को बिहार के दक्षिण मध्य भाग के पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिला के एक दो स्थानों पर लू चलने तथा सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है.
शनिवार को औरंगाबाद और पटना सबसे गर्म जिला रहा
मौसम विभाग ने सभी जिलों के लोगों को लू और गर्मी से बचने के निर्देश दिए हैं और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. बीते शनिवार को पूरे बिहार में औसतन तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा है जबकि राजधानी पटना और औरंगाबाद जिला काफी गर्म जिला रहा. शनिवार को सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 43 डिग्री सेल्सियस रहा तो राजधानी पटना में 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा, कैमूर जिले के डेहरी में भी 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.