J M S कोचिंग की छात्रा सुरभि भारती ने मैट्रिक परीक्षा में 451 अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन

मैट्रिक बोर्ड रिजल्ट में j.m.s कोचिंग के बच्चों ने मंसूरचक प्रखण्ड में कीर्तिमान स्थापित किया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में J.M.S कोचिंग मंसूरचक के अधिकांश बच्चों ने 80% और उससे भी ज्यादा अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए ।

J.m.s परिवार के निदेशक सुमन कुमार सहित सभी शिक्षक श्री अमित पोद्दार, पाली भारद्वाज ,राहुल सर ,दीपक सर ,सुमित सर ,किशन सर ,दीपक कुमार ,विभा कुमारी, निधि कुमारी ,दीपक महतो इत्यादि ने सभी बच्चों को बधाई दीं। वहीं सभी बच्चों ने इसका श्रेय व्यवस्थापक सोनू सर तथा सभी शिक्षकों को दिया। सभी ने एक-दुसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशियाँ बांटी। वहीं संस्थापक सुमन कुमार ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के निरंतर परिश्रम तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। साथ ही कहा कि हमारा J.M.S परिवार का मुख्य उद्देश्य ईमानदारी और परिश्रम की बदौलत बच्चों की मेधा को निखारना है।

सुरभि भारती ने 451 अंक प्राप्त कर लहराया परचम


80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चें- सुरभि भारती(451), निशु कुमारी(449)अभिषेक कुमार(448)आलोक रंजन(438)रवि कुमार(435)स्मिता कुमारी(433)रवि राज-(428),आर्यन(425)अनामिका-(412), ब्यूटी-(410),चिंटू -(409)
बतातें चलें कि संस्था के 85% बच्चें प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं|
संस्था परिवार सभी सफल छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है|

Leave a Comment