बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें शेखपुरा के मोहम्मद समान अशरफ टॉपर आए हैं तो औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा दूसरे स्थान पर रही हैं. इससे एक बात फिर से साबित हो गई है कि औरंगाबाद में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.
अनुपमा ने न केवल अपने जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है, बल्कि अपने नाम के आगे जो ज्ञानी लगा है, उसे भी चरितार्थ किया है. जानी अनुपमा की इस उपलब्धि से पूरे जिले को अनुपम पर गर्व हो रहा है. अनुपमा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दूसरी ओर, प्रदेश में दूसरे नंबर पर आने से ज्ञानी अनुपमा भी खुशी से फुली नहीं समा रही है.
गोह स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा अनुपमा को कुल 486 अंक प्राप्त हुए हैं. अनुपमा की इस सफलता से पूरे इलाके में जश्न का माहौल है. लोग एक- दूसरे को मिठाइयां खिला कर जश्न मना रहे हैं।. बिटिया अनुपमा के पिता शैलेन्द्र गुप्ता एक रोजगार सेवक हैं, जो फिलहाल रफीगंज प्रखंड में पदस्थापित हैं.
वहीं माता सोनी गुप्ता एक गृहिणी हैं. अपनी बेटी की इस सफलता से अनुपमा के माता पिता बेहद खुश हैं. माता औ पिता का कहना है कि यह सब अनुपमा की खुद की मेहनत का नतीजा है.