बिहार के लाल Ishan Kishan ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी

Ishan Kishan Double Century: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) सबसे तेज 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था। उन्होंने 138 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (Double Century) पूरा किया था। इस मैच में इशान किशन (Ishan Kishan) ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा (Ishan Kishan scored the fastest double century)

दोहरा शतक पूरा करने से पहले इशान किशन सबसे तेज 150 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था। उन्होंने 112 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे। चट्टोग्राम में खेले जा रहे मुकाबले में इशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए। इस पहले बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।

दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने इशान (Ishan became the fourth Indian batsman to score a double century)


इस साल वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले मात्र चौथे बल्लेबाज बने हैं। इस साल में इशान से पहले शुभमन गिल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़े हैं। इशान किशन ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 160.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इशान के आउट होने के बाद विराट कोहली और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बधाई दी।

बात दें कि वनडे क्रिकेट में ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज दोहरा शतक है और ये अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। इशान से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा (3 बार) ने दोहरा शतक जड़ा है।

Source : जनसत्ता

1 thought on “बिहार के लाल Ishan Kishan ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी”

Leave a Comment