बिहार के सीतामढ़ी में अनोखी शादी देखने को मिली है. कहते हैं कि जोड़ियां आसमान में बनती है, हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है. कुछ ऐसा ही नजारा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में देखने को मिला है. जहां परिजनों और दोस्तों की उपस्थिती में महज 3 फीट की दुल्हन और 3 फुट के दूल्हे की शादी बड़े ही धूमधाम से की गई है. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिलेभर में की जा रही है.
माता सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम में हुई शादी:
बताया जा रहा है कि 3 फुट की दुल्हन पूजा को भी अपने लिए वर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं, 32 साल के योगेंद्र भी लंबे समय से अपनी जीवनसाथी की तलाश में थे. आखिरकार रब ने दोनों की जोड़ी बना ही दी है. शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही.
सरकार की तरफ मिले पैसे:
सरकार की ओर से जोड़े को एक-एक लाख रूपये दिए जाएंगे. दोनों इस शादी से काफी खुश हैं. बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव में योगेंद्र अपनी किस्मत आजमा चुका है. हालांकि योगेंद्र को सफलता नहीं मिली. डुमरा प्रखंड के रामपुर परवरी पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर योगेंद्र ने पर्चा दाखिल किया था जहां योगेंद्र को सफलता नहीं मिली थी
दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर स्थित मेला रोड की पूजा है, जिसकी उम्र 21 साल है. जबकि दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है. दोनो की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में पूरे धूमधाम से हुई है, दूल्हे-दुल्हन के परिवार वाले शामिल हुए.