सिंगापुर में डाक्टरों की निगरानी में हैं लालू यादव जल्द ही हो सकता हैं किडनी ट्रांसप्लांट

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आपरेशन के बारे में डाक्टर जल्द निर्णय ले सकते हैं। इस समय उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। नई दिल्ली से सिंगापुर जाने के दो दिन बाद कुछ जरूरी जांच की गई। दवाएं दी गईं। अब डाक्टर देख रहे कि उनके स्वास्थ्य में बड़ा उतार चढ़ाव तो नहीं हो रहा है।

पहले की तुलना में अच्छा महसूस कर रहे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू के पारिवारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अबतक सबकुछ सामान्य है। पहले की तुलना में वह स्वयं भी अच्छा महसूस कर रहे हैं। राजद अध्यक्ष सामान्य ढंग से रह रहे हैं। स्वजनों के अलावा बिहार से जाने वाले शुभचिंतकों से टेलीफोन पर बातचीत कर रहे हैं। दिनचर्या आम दिनों की तरह चल रही है।

Lalu Prasad,

डाक्टरों ने दी है किडनी प्रत्यारोपण की सलाह


मालूम हो कि लालू प्रसाद को डाक्टरों ने किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी है। इसके लिए वे 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए। वहां अपनी बेटी डा. रोहिणी आचार्य के घर पर रह रहे हैं। देश और राज्य की राजनीति पर लालू की पैनी नजर भी बनी हुई है। ट्वीट के माध्यम से अपनी राय भी दे रहे हैं। उनका ताजा ट्वीट डालर की मजबूती और रुपये की कमजोर हो रही स्थिति पर है।

Leave a Comment