बिहार के जमुई जिले के सबसे पिछड़ा प्रखंड अलीगंज के दरखा गांव निवासी रामाशीष कुमार की बेटी अनन्या वर्मा को अमेरिका की कंपनी विजा ने सालाना 28 लाख के पैकेज का आफर दिया है।
अनन्या के पिता रामाशीष कुमार मूल रूप जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव के हैं। वो दिल्ली नगर निगम में स्टेनोग्राफर हैं। अनन्या डीएवी पब्लिक स्कूल दिल्ली से इंटर पास कर इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक किया है।
लोगों ने अनन्या की सफलता पर दी बधाई
इस सफलता पर पिता रामाशीष कुमार, माता निवेदिता वर्मा काफी खुश हैं। उसकी इस सफलता पर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र पासवान उर्फ गुरुजी, महिला नेता, पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्ष क्रांति कुमारी कुशवाहा सहित अन्य ने बधाई दी है।