बिहार बेटी शिवानी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित,गांव में खुशियों का माहौल बना-Shivani ranked 122nd in UPSC

Shivani ranked 122nd in UPSC:-यूपीएससी की परीक्षा में कांटी की शिवानी को 122वीं रैंक मिली है। शिवानी की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लग्न से सब कुछ संभव है। यूपीएससी में शिवानी की सफलता से कांटी गौरवान्वित है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की रहने वाली है शिवानी

संघ लोक सेवा आयोग में इस बार लड़कियों का जलवा रहा। कांटी प्रखंड की शेरुकाही पंचायत के बलहां गांव के सुनील कुमार की पुत्री शिवानी कुमारी की सफलता से परिवार के साथ साथ गांव में भी खुशियों का माहौल बना हुआ है। शिवानी चंडीगढ़ में रह रही है।

यहीं उसके पिता सुनील कुमार इनकम टैक्स अधिकारी हैं। चंडीगढ़ से ही शिवानी ने अपनी परीक्षा की तैयारी की। अमृतसर से बाकी की पढ़ाई की है। शिवानी ने कहा कि उसे तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। शिवानी ने सेल्फ सटडी से यह सफलता प्राप्त की है। पिता सुनील कुमार और मां साक्षी ने कहा कि लक्ष्य को लेकर वह कभी नहीं डिगी।

Input: Hindustan

Leave a Comment