UPSC में बजा बिहार का डंका, मधेपुरा की अंकिता अग्रवाल बनी सेकेंड टॉपर

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर बिहारी छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। सोमवार को जारी रिजल्ट में मधेपुरा के बिहारीगंज की अंकिता अग्रवाल ने देश में दूसरा स्थान पाया है। देशभर में इस बार पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है।

पिछले साल UPSC टॉपर बिहार के शुभम थे। पिछले साल यूपीएससी रिजल्ट के टॉप 10 में बिहार से तीन अभ्यर्थी थे। इस बार टॉप टेन में जगह बनाने में अंकिता अग्रवाल ही कामयाब हो पाई हैं।

Ankita Agarwal UPSC topper

अंकिता का परिवार अभी कोलकाता में रहता है। अंकिता का बचपन बिहारीगंज गुदरी बाजार, पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने बीता है। प्रारंभिक शिक्षा बिहारीगंज के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुई है। अंकिता के दादा मालीराम अग्रवाल और पिता मनोहर अग्रवाल का बिहारीगंज में हार्डवेयर का व्यवसाय था। बिहारीगंज के व्यवसाय को अपने रिश्तेदार (बहनोई) को सुपुर्द कर मनोहर अग्रवाल कोलकाता शिफ्ट कर गये।

Leave a Comment