समस्तीपुर जिला के अभिनंदन कुमार ने UPSC परीक्षा में लहराया परचम

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट ( UPSC Exam Result 2021 ) घोषित कर दिए हैं। इस बार यूपीएससी परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। यूपीएससी मेंस परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

श्रुति शर्मा के बाद अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान और गामिनी सिंघला को तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। वहीं 80 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से चयन केे लिए रिकमन्ड किया गया है। इसके अलावा एक अभ्यर्थी का रिजल्ट अभी रोका गया है।

समस्तीपुर जिले में UPSC की रिजल्ट जारी होते हैं वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के संबलपुर गांव में अभिनंदन के घर लोगों की बधाई देने का ताता लगा रहा बताते चलें कि सबलपुर निवासी राम अवतार सिंह के पुत्र अभिनंदन ने यूपीएससी परीक्षा में 494 रैंक लाकर प्रखंड ही नहीं सतमलपुरपंचायत का नाम रोशन किया है।

वही सतमलपुर पंचायत के मुखिया नसीमा खातून ने शुभकामना व्यक्त किया है वही उनके पति वसीम राजा बेलाल राजा आदि लोगों ने बधाई दिया अभिनंदन के यहां खुशी का माहौल है।

Leave a Comment