भारत के कई लोग हमेशा देश के गौरव को बढ़ाने के लिए मेहनत करते है और उनकी मेहनत सफल भी होती है ऐसे ही केरल के कोल्लम की रहने वाली सुश्री ने इस साल सबसे कम उम्र में परीक्षा पास करने वाली उम्मीदवार बन गई हैं उन्होंने 22 साल की उम्र में ही परीक्षा पास कर ली है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए सिविल सर्विसेज परीक्षा में पास होने वाले कुछ उम्मीदवारों की निजी जिंदगी से जुड़ी कहानी बड़ी दिलचस्प है। इसमें एक नाम केरल के कोल्लम की रहने वाली सुश्री का भी है, जो इस साल सबसे कम उम्र में परीक्षा पास करने वाली उम्मीदवार बन गई हैं उन्होंने 22 साल की उम्र में ही परीक्षा पास कर ली है।

मात्र 22 साल में सुश्री ने पास की यूपीएससी की परीक्षा
सुश्री ने यह परीक्षा पहले प्रयास में ही पास की है और 151वीं रैंक भी हासिल की है उनके पिता पीटी सुनील कुमार साल 2004 से 2010 तक एसपीजी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में भी रह चुके हैं वो खुद भी मनमोहन सिंह से मिल चुकी हैं उन्होंने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि 2008 में जब वो 14 साल की थीं, तो उन्हें मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरचरण कौर को गुलदस्ता देने का मौका मिला था। सुश्री ने बताया कि उन्होंने उस दौरान मनमोहन सिंह से बात भी की थी। अपनी सफलता के श्रेय को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पिता ने इसके लिए प्रेरित किया।
1 thought on “22 साल की सुश्री बनी सबसे कम उम्र में UPSC पास करने वाली पहली कैंडिडेट , जाने इनकी सफलता के राज़”