कहीं साइकिल गर्ल ज्योति की तरह ही वायरल बॉय सोनू का न हो जाए हाल

दोस्तों आज का जमाना सोशल मीडिया का कब कौन वायरल हो जायेगा कहा नही जा सकता है किसी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अगर आपका वीडियो वायरल हो जाता है तो उसके बाद तो सोशल मीडिया इन्फुलेंसर की भीड़ या कहे बाढ़ लग जाती हैं वायरल वीडियो के व्यक्ति के पास क्योंकि आज के समय में सबको व्यूज लाना है और अच्छे पैसे कमाना है।

ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ पिछले सप्ताह बिहार में जब एक 11 साल का युवक सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास शिकायत लेकर पहुंचा और कहां की “सर मेरा मदद कीजिए सर हमको पढ़ना है लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नही होती हैं सर” बस क्या था सोनू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोनू का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके घर मीडिया वालों को बाढ़ आ गई हर कोई दिखाने लगा जिसके बाद बिहार सहित पुरे देश में सोशल मीडिया पर सोनू वायरल हो गया वह हर वीडियो में एक ही बात बोलता था की मुझे पढ़ना है और मुझे IAS बनकर देश को बदलना है

जिसके बाद बहुत से लोग उसके पास आए और उसे IAS बनने तक पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही।

Leave a Comment