क्या रानू मंडल, शहदेव , भुवन भास्कर, ज्योति की तरह सोनू भी हो जायेगा गुमनाम

दोस्तों सोशल मीडिया का जमाना है कब कौन वायरल हो जायेगा कहा नहीं जा सकता है ऐसे में बिहार के वायरल बॉय सोनू को लेकर बहुत सारे सवाल अब उठने शुरू हो गए हैं क्योंकि इससे पहले भी कई लोग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे लेकिन आज उनको कोई पूछने वाला तक नहीं हैं।

रानू मंडल स्टेशन पर गीत गाते हुए हुई थी रातों रात वायरल

रानू मंडल का नाम आपने तो सुना ही होगा जो की रेलवे स्टेशन पर गीत गाते हुए वायरल हो गई थी किसी युवक ने रानू मंडल की गीत को सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद देखते ही देखते इतना वायरल हो गई की खुद म्यूजिक डायरेक्ट ने उसे बॉलीवुड में एंट्री करा दिया लेकिन आज क्या हाल है रानू मंडल की सब जानते है।

बचप्पन का प्यार, कच्चा बादाम

बचप्पन का प्यार कभी भूल नही जाना गाने वाले शहदेव भी रातों रात सोशल मीडिया पर छा गए थे लेकिन एक गाने के बाद उनका नाम अब कोई नही लेता वैसा ही कच्चा बादाम गाने वाले भुवन भास्कर का हाल हुआ।

बिहार की बेटी ज्योति साइकिल गर्ल

लॉकडाउन में साइकिल से बीमार पिता को दिल्ली से दरभंगा लाने वाली बेटी ज्योति ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं उस समय बड़े बड़े नेता उससे मिलने आते थे फोटो खिंचवाते थे बड़े बड़े वादे करते थे लेकिन आज उनको कोई पूछने वाला तक नही है।

क्या इन्ही सब की तरह सोनू भी हो जायेगा गुमनाम

सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने के बाद अब लोग सोनू को लेकर भी यह कयास लगा रहे हैं की क्या सोनू भी इन सभी के तरह गुमनाम हो जायेगा क्योंकि अभी तक सोनू से मिलने कई बड़े बड़े नेता आए हैं और उसकी मदद की बात किए हैं लेकिन अभी तक सोनू का एडमिशन का कुछ नही हुआ है और अब यह मामला धीरे धीरे शांत होते हुए नजर आ रहा है।

Leave a Comment