पटना में दो लड़कियों को हुआ आपस में प्यार; दोनों शादी की जिद्द पर अड़ी

पटना की दो लड़कियों की एक कॉमन दोस्त के जरिए आपस में मुलाकात हुई और बहुत कम समय में हीं दोनों की दोस्ती प्यार मे बादल गई। जिसके बाद सामाजिक बंधनों को तोड़ समलैंगिकता के रिश्तों को मजबूत करने मे दोनों लड़कियां जुट गईं। अब ये दोनों आपस शादी के बंधन मे बांधना चाहती हैं।

दोनों के घर वाले बने दीवार

ये लड़कियां एक साथ शादी कर रहने के लिए देश में बने समलैंगिकता कानून का उदाहरण दे रही हैं। लेकिन इन दोनों के घर वाले इसमें दीवार बने हुए हैं वे किसी भी कीमत पर दोनों को एक साथ नहीं देखना चाहते हैं। और एक लड़की के परिवार ने दूसरी लड़की और उसके परिवार के ऊपर तो पटना के पाटलिपुत्रा थाना मे किडनैपिंग का के दर्ज करा कर कानूनी शिकंजा कस दिया हैं।

कुछ दिन पहले गायब हुई थी दोनों

जानकारी के मुताबिक, एक लड़की का नाम तनिष्क श्री (19) हैं जो दानापुर की रहने वाली हैं। तो वहीं दूसरी लड़की का नाम श्रेया घोष (22) हैं और वो पटना में पाटलिपुत्रा थाना इलाके की रहने वाली हैं। पाटलिपुत्रा के थानेदार एसके शाही के अनुसार, कुछ दिन पहले दोनों लड़कियां पाटलिपुत्रा के एक मॉल मिली और वहां से दोनों गायब हो गई। इसके बाद ही तनिष्क श्री के परिवार वालों ने श्रेया घोष पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस टीम दोनों की पड़ताल कर रही थी।

दोनों भागकर दिल्ली चली गई थी

दोनों लड़कियां मॉल से एक दूसरे के साथ भागने के बाद दिल्ली चली गई थीं। लेकिन किडनैपिंग का केस दर्ज होने के बाद घबराकर गुरुवार को अचानक से दोनों पटना आ गई। और फिर शाम के वक्त महिला थाना पहुंच एक-दूसरे से शादी करने की बात कही।लेकिन महिला थाना से दोनों को मदद नहीं मिली। जिसके बाद मदद की गुहार लगाने के लिए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों से मिलने की प्रयास कर रही हैं।

परिवार से जान को खतरा

दिल्ली से पटना आने के बाद महिला थाना पहुँचकर तनिष्क श्री बताई की मेरे चाचा विशाल वर्मा और मामा अंबर कश्यप ने श्रेया घोष पर झूठा किडनैपिंग का केस किया हैं। हम अपनी मर्जी से इसके साथ गए हैं। चाचा और मामा की तरफ से हमें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं । साथ ही श्रेया के फैमिली को भी गंदे तरीके से टॉर्चर किया जाएगा। साथ हीं उसने बताया की, हम दोनों लड़की हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। हम लोग एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। हमारे परिवार वाले इसका विरोध कर रहे हैं। वो कहते हैं कि तुम लोगों को साथ नहीं रहने देंगे।

मूवी देखने के बहाने मॉल से भागी

तनिष्क श्री ने बताई की, जब घर वालों को हमारे रिश्ते के बारे पता चला तो मेरी मोबाइल फोन छीन लिया गया था। व घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। लेकिन एक दिन परिवार के लोग मूवी देखने जा रहे थे। तब हम अपनी मर्जी से एक स्टाफ के मोबाइल से श्रेया को कॉल कर उसे उसे मॉल बुलाये। वो मुझे जबरदस्ती लेकर नहीं गई थी। मै हीं श्रेया के साथ जाना चाहती थी। अब चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे श्रेया के साथ ही रहना हैं । अगर घर गए तो मेरे परिवार के लोग मुझे और इसके परिवार के लोगों को जान से मार देंगे।

हमें साथ रहने से कोई नहीं रोक सकता – श्रेया घोष

श्रेया घोष ने बताया की, हंडोनो एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। हमारी अच्छी दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद एक-दूसरे के घर आना-जाना भी होता था। इसी दौरान हम दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए। तनिष्क श्री की मां नहीं है। इसलिए इसे सपोर्ट चाहिए था। वो सपोर्ट मैंने इसे दिया। इस तरह से हम दोनों के बीच प्यार हो गया। समलैंगिकता को लेकर देश मे कानून भी बन चुका हैं। हमें साथ रहने से अब कोई रोक नहीं सकता हैं। हम दोनों के घर वालों को हमारे इस रिश्ते से एतराज हैं। जब तनिष्क ने मोबाइल से कॉल कर मुझे बुलाया तो बतौर पार्टनर वो मेरी ड्यूटी थी इसलिए मुझे जाना पड़ा। और वहां गई तो इसने मुझे कहा कि अभी के अभी हमें कहीं निकलना हैं। तब हम एक साथ वहाँ से भाग गए। अब बात आ रही है कि तनिष्क के परिवार वालों ने मेरे और मेरे परिवार के ऊपर इसके किडनैपिंग का केस थाने मे दर्ज किया हैं। जबकि, हम दोनों की उम्र 18 साल से अधिक हैं और हम बालिग हैं। हमे साथ रहने का कानूनी अधिकार हैं।

Leave a Comment