Samastipur /Dalsinghsarai : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव में मंगलवार को एक ऑटो व टीवीसी बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार जख्मी हो गए.।
ग्रामीणों के अनुसार विद्यापतिनगर की ओर से आ रही ऑटो व दलसिंहसराय से विद्यापतिनगर की ओर जा रहे बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर केवटा के अशोक वाटिका के पास हो गई. जिसमे बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.वही टेम्पू चालक को भी हल्की चोट आई।
ग्रामीणों की मदद से दोनों बाइक सवार को शहर के निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती करवाया गया.हालांकि जख्मी की पहचान पुलिस करने में जुटी है।सूचना पर पहुँचे दरोगा महानन्द सोरेन ने छतिग्रस्त बाइक को सड़क से साइड करवाते हुए यातायात व्यवस्था शुरू करवाया.