दलसिंहसराय : गुरुआश्रम में मेधा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

गुरुआश्रम दलसिंहसराय में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन अनुमंडल पदाधिकारी श्री मति प्रियंका कुमारी,शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीoपीo गुप्ता ,प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो नवल किशोर चौधरी,वरीय साहित्यकार चांद मुसाफिर,प्रो रामभरत ठाकुर, आर०बी०कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ०संजय झा,इलाहाबाद बैंक मैनेजर रंजीत कुमार व संस्थान के निदेशक, मार्गदर्शक,शिक्षक और अभिभावक रामसकल महतो ने सँयुक्त रूप से किए।

अपने सम्बोधन में दलसिंहसराय अनुमंडलाधिकारी महोदया ने सदैव आगे बढ़ने की बात किए,प्रसिद्ध चिकित्सक श्री गुप्ता ने पारामेडिकल की पढ़ाई सुरु करने पर संस्थान के शिक्षक टीम को हौसला अफजाई किए, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्री चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रो से काफी संख्या में आयी लड़कियों के लिए शिक्षा की महत्ता पर विशेष बल दिए साथ ही इन तरह की शिक्षा हेतु संस्थान को सदैव मदद की बाते किए, प्रो ठाकुर जी ने वर्तमान में मेडिकल व इंजियनियर की पढ़ाई पर विस्तृत बाते किये,प्राचार्य डॉ०झा ने अनुसासन पर विशेष बल देने व वर्तमान समय मे मोबाइल से होनेवाली नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा किये,।

दलसिंहसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश ने भी अपने द्वारा आयोजित निशुल्क बी०पी०एस०सी० परीक्षा की तैयारी में भाग लेने हेतु व अभी ही लक्ष्य चयन कर उनके अनुसार तैयारी करने की बाते किये,जबकि इलाहाबाद बैंक मैनेजर रंजीत कुमार ने बैंकिंग सेक्टर में तैयारी करने पर विशेष बल दिए ,वरीयसाहित्यकार मुसाफिर जी ने रास्ते मे भी विषयगत चर्चा करने की बात किए कार्यक्रम में संस्थान परिसर में ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इंटर आर्ट्स कोचिंग का उद्धघाटन किया गया,आज निः शुल्क नामाकन व मुफ्त किताब मिलने को लेकर काफी संख्या में वर्ग नवम,दशम,इंटर आर्ट्स व साइंस में नामांकन लिया गया,इस अवसर पर इंटर व मैट्रिक में इस वर्ष सर्वाधिक अंक लाने वाले गौरव ओर विवेक को अनुमंडलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया जबकि पूर्व में आयोजित परीक्षा रिजल्ट घोषित कर उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निदेशिका प्रीति कुमारी,मार्गदर्शक रामगणेश कुमार,राहुल कुमार,कमल कुमार,अविनाश कुमार,धर्मेंद्र प्रसाद, रोमा रानी,उमा भारती,अर्जुन कुमार,इंद्रजीत कुमार ,सिकेन्द्र राय, मंतून राय व काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार जबकि मंच संचालन सँयुक्त रूप से अनिल कुमार अग्निहोत्री व आयुष कुमार ने किए।।।

Leave a Comment