बिहारी लड़की परीक्षा कॉपी में लिखा अपना मोबाइल नंबर, गुरुजी से की शादी के लिए अपील!

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) में हर साल कोई न कोई ऐसा नया विवाद जरूर सामने आता है, जिसकी चर्चा पूरे देश में होती है। बिहार बोर्ड (Bihar Board) कभी अपने स्कैम को लेकर तो कभी परीक्षार्थियों के अतरंगी जवाब को आप को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता है। हालांकि इसके साथ-साथ परीक्षा चोरी के लिए भी बिहार बोर्ड कई बार बदनाम हो चुका है। तो वहीं अब एक बार फिर बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक रिजल्ट से पहले एक बार फिर बिहार बोर्ड सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है, लेकिन खास बात यह है कि इस बार वह किसी कर्मी की गलती की वजह से नहीं, बल्कि एक परीक्षार्थी के दिलचस्प जवाब (Bihar Board Inter Matric Viral Answer sheets) को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है।

बिहार बोर्ड ने फिर बटौरी सुर्खिया

पूरा मामला बिहार के छपरा जिले का है जहां मैट्रिक की परीक्षा की कॉपी की जांच पड़ताल चल रही है, लेकिन कॉपी जांचने के दौरान एक ऐसा चौका देने वाला मामला सामने आया जिसे लेकर खुद अध्यापक भी भौचक्का रह गए। परीक्षार्थी ने अपनी कॉपी में सवाल के जवाब की जगह कुछ अलग ही कहानी लिख डाली है। कुछ परीक्षार्थियों ने तो अपनी आंसर शीट में भोजपुरी गाने भी लिखे हैं, तो वहीं कुछ लड़कियों ने गुरु जी से पास करने की अपील के साथ अपना फोन नंबर ही उन्हें दे दिया है।

गुरूजी पास कर दीजियेगा…

मैट्रिक के कुछ कॉपियों में लड़कियों ने बेहद दिलचस्पी कहानी लिखी है। उन्होंने लिखा कि सर प्लीज परीक्षा में पास कर दीजिएगा, नहीं तो किसी अच्छे लड़के से शादी नहीं हो पाएगी और पापा घर से निकाल देंगे। वही कुछ आंसर शीट में परीक्षार्थियों ने भोजपुरी गानों की पूरी स्क्रिप्ट लिख डाली है। वहीं कुछ कॉपी तो ऐसी हैं जिनके अंदर कुछ लिखा ही नहीं है। ऐसे परीक्षार्थियों की कॉपी के स्क्रीन शॉट इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

इस कड़ी में वायरल होती एक कॉपी छपरा शहर के एक सेंटर के परीक्षार्थी की है, जिसके द्वारा भोजपुरी गाने की लिखी हुई कॉपी इस समय जमकर वायरल हो रही है। छात्रा ने 21 नवंबर के सवाल के जवाब में लिखा है- तोहरा अखिया के कजरा ही जान झगड़ा करा दे ले बा… और 22 नंबर के सवाल के जवाब नहीं लिखा- तोरा बिना दुनिया बिरान लागे गोरी रे… आर्ट सब्जेक्ट की एग्जाम कॉपी भोजपुरी गाने के स्क्रीन शॉट के साथ इस समय तेजी से वायरल हो रही है। कॉपी जांचने वाले आंसर शीट में परीक्षार्थी के तरह-तरह के जवाब दे हैरान हो रहे हैं।

वह इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जब इससे जुड़े सवाल जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार से पूछे गए, तो उन्होंने इस तरह का कोई भी मामला सामने आने से इंकार कर दिया और साथ ही कहा कि- अगर ऐसा कुछ है तो उसकी जांच जरूर कराई जाएगी।

Source – Bihari Voice

Leave a Comment