Instagram पर हुआ प्यार, भाग कर कर ली शादी, अब घरवाले दे रहे हैं धमकी

जमाना सोशल मीडिया का है. आधुनिक संचार के इस माध्यम से जवां दिलों में प्यार (Love) पनपते देर नहीं लगती. बिहार के बाढ़ (Barh) में एक युवक और युवती इंस्टाग्राम (Instagram) से एक-दूसरे के संपर्क में आए. उनमें बातचीत हुई, मेल-जोल बढ़ा और फिर दोनों ने भाग कर कर लव मैरिज (Love Marriage) कर ली. सीतामढ़ी (Sitamarhi) की रहने वाली विभा और मनेर के निवासी रोहित के बीच सोशल मीडिया (Social Media) से शुरू हुआ प्यार साढ़े तीन साल तक चला. अलग-अलग जाति से आने वाले विभा और रोहित ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और शादी कर एक हो गए. मगर उनके घरवालों को यह मंजूर नहीं है, वो उन पर अलग होने के लिए प्रेशर डाल रहे हैं.

परिवारवालों के दवाब से तंग आकर नवविवाहित जोड़े ने प्रशासन और मीडिया से गुहार लगाई है. रोहित ने बताया कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, जब मेरी पत्नी (विभा) के द्वारा अपने पिता को इसकी जानकारी दी गई तो वो उसकी शादी दूसरी जगह तय करने लगे. लेकिन हमें यह मंजूर नहीं था इसलिए हमने भाग कर शादी कर ली. मगर शादी के बाद मुझे धमकियां मिल रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि तुम दूसरी जाति के हो, तुमने हमारी जाति को बदनाम किया है.

वहीं, विभा ने बताया कि उसके घरवालों को उनके प्यार की जानकारी थी. मैंने अपनी मर्जी और खुशी से रोहित के साथ शादी की है. मैं अपने परिवार से कहूंगी कि या तो हमारी शादी को स्वीकार करें या फिर हमें स्वतंत्र रूप से जिंदगी जीने दें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम दोनों कोई गलत फैसला लेने को मजबूर हो जाएंगे.

रोहित ने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है. उसने कहा कि हमारी जान को खतरा है. हमने कोई जुर्म नहीं किया है. हमने प्यार किया है और शादी की है. हम दोनों बालिग है. अगर प्यार करना जुर्म है तो हमें जो सजा दी जाएगी वो मंज़ूर होगी. वहीं, विभा ने भी दो टूक शब्दों में कहा कि मुझे अपने पति के साथ रहना है, चाहे जो हो जाए. हम अपने पिता और भाई से गुहार लगाते हैं कि वो हमें कबूल करें, हमारी शादी को कबूल करें या फिर हमें स्वतंत्र रूप से जिंदगी जीने दें.

input : news 18

Leave a Comment