पहले प्रयास में असफल हुई और दूसरे प्रयास में बन गईं IAS, जानें कनिष्का सिंह की पूरी स्टोरी

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के तीनों चरणों को पहले प्रयास में पास कर लेना आसान बात नहीं होती है. मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली कनिष्का सिंह को भी IAS बनने के लिए दो प्रयास देने पड़े थे. अपने पहले प्रयास में असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी थी और लक्ष्य के प्रति अडिग बनी रही थीं. उनकी मोटिवेशनल और सक्सेस स्टोरी (IAS Success Story) सभी को प्रेरित कर सकती है. जानिए आईएएस कनिष्का सिंह की यूपीएससी स्ट्रैटेजी (IAS Kanishka Singh UPSC Strategy).

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के तीनों चरण पास करने वाले अभ्यर्थी को आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईएफएस (IFS) ऑफिसर बनने का मौका मिलता है. परीक्षा में पास हो चुके अभ्यर्थियों को उनकी रैंक और प्रिफरेंस के आधार पर पद दिया जाता है. दिल्ली की रहने वाली कनिष्का सिंह (IAS Kanishka Singh UPSC) ने अपने दूसरे प्रयास में यानी साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी.

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा माना जाता है. इसे पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. ज्यादातर आईएएस ऑफिसर्स (IAS Officer) ने अपनी सक्सेस स्टोरी (IAS Success Story) में सेल्फ स्टडी और टाइम मैनेजमेंट को परीक्षा का आधार बताया है (UPSC Exam Preparation Tips). जानिए साल 2018 में आईएएस बनने वाली कनिष्का सिंह की सक्सेस स्टोरी (IAS Kanishka Singh UPSC Strategy).

दूसरे प्रयास में कनिष्का ने लिया गलती से सबक

दिल्ली की रहने वाली कनिष्का सिंह ने लेडी श्रीराम कॉलेज से साइकोलॉजी की डिग्री हासिल की थी. उसी दौरान उन्होंने UPSC परीक्षा देने का प्लान बनाकर उसकी तैयारी शुरू कर दी थी (UPSC Exam Preparation Tips). 2017 में दिए पहले अटेम्प्ट में वे सफल नहीं हो पाईं थीं. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और 2018 में दूसरा अटेम्प्ट दिया. इसमें उन्होंने अपनी गलतियों पर काम किया और एग्जाम में सफल हो गईं (IAS Kanishka Singh UPSC Strategy).

Leave a Comment