RRB NTPC और Group D आंदोलन के बाद कहां गए खान सर , आखिर क्या हुआ खान सर के साथ

RRB NTPC और Group D आंदोलन के बाद कहां गए खान सर , आखिर क्या हुआ खान सर के साथ दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है कि बिहार में आरआरबी एनटीपीसी को लेकर 24 जनवरी से ही अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे और यह आंदोलन 24 जनवरी को ही एक बड़े आंदोलन में बदल गया हुआ ये की जब शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने 24 जनवरी को लाठी चलाया और आंसू गैस के गोले दागे तो छात्रों में और आक्रोश बढ़ गया और यह आंदोलन एक बड़ा आंदोलन बन गया। जिसके बाद 25 जनवरी को फिर से छात्रों ने आंदोलन कर दिया और पटना के विभिन्न स्थानों पर यह आंदोलन तेजी से शुरू भी हो गया।

आइए अब हम बात करते है खान सर के बारे मे आखिर क्यों इस आंदोलन में खान सर का नाम बड़ी प्रमुखता से लिया जाता है आखिर खान सर ने क्या किया जो लोग बार बार खान सर का नाम ले रहे है इस आंदोलन के पीछे। खान सर एक शिक्षक है मूल रूप से वो बिहार के नही है उनका मूलनिवास उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में है खान सर सामान्य अध्यन की शिक्षा विद्यार्थी को देते है कभी खुद देश के लिए मर मिटने की जज़रखने वाले खान सर एनडीए में जाना चाहते थे और देश की सेवा करना चाहते थे लेकिन मेडिकल अनफिट के वजह से उनका चयन नही हुआ। जिसके बाद से उनके एक दोस्त ने छात्र जीवन में ही अपनी खर्च निकालने के लिए बच्चों को कोचिंग पढ़ाने की सलाह भी दिया और एक ट्यूशन भी पकड़ा दिया और शिक्षक के क्षेत्र में उनका यहां से आगमन हुआ। धीरे धीरे बच्चें अच्छे रिजल्ट्स देने लगे तो लोगों ने खान सर से बच्चों को ट्यूशन लगा दी ।

जिसके बाद खान सर एक कोचिंग संस्थान में बतौर शिक्षक पढ़ाने गए और उन्होंने देखा कि पहले 20 दिन में ही उनके क्लास में बच्चों की संख्या काफी बढ़ गई जिसके बाद खान सर जिस कोचिंग में पढ़ाते थे उसके व्यवस्थापक ने खान सर से कहा कि आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर किसी को नहीं बताना है और व्यवस्थापक ने अपने मन से उनका नाम खान सर बच्चों को बता दिया जिसके बाद से वह खान सर के नाम से जानें जाने लगे।

यह सफर यूंही चलता रहा कई उतार चढ़ाव आए खान सर की जिंदगी में इसी बीच वह पटना आ गए और यहां कई जगह उन्हें धोखा दिया लोगो ने जिसके बाद खान सर ने तय किया की अब खुद की कोचिंग संस्थान खोलनी है और 4फिर उन्होंने Khan GS Research Centre की शुरुआत की और यह अच्छा से चलने लगा । उनकी लिए एक असल जिंदगी का मोड़ तब आया जब 2019 में कोरोना महामारी में लॉकडाउन लग गया उनके लिए सबसे चैलेंजिंग था की सभी शिक्षक ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया था और उन्हें भी करना था जिसके बाद खान सर की जिंदगी में गजब सा बदलाव आया खान सर ने भी जैसे तैसे ऑनलाइन क्लास शुरू किया और देखते ही देखते लोगो को उनकी वीडियो काफी पसंद आने लगी । आपको बता दे की खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज के कारण फेमस है उन्हे क्या पता था कि उनके पढ़ाने का अंदाज लोगो को इतना पसंद आएगा। खान सर सामान्य अध्ययन पढ़ाते और बहुत ही सरल भाषा में समझाते है उनके समझाने का एक अलग ही अंदाज है उनका मानना है कि अगर क्लास के सभी बच्चों को आपकी बात समझ में नहीं आया तो आपमें कुछ न कुछ खामी है क्योंकि एक शिक्षक का काम होता है विद्यार्थी को समझाना।

खान सर अपने अंदाज के कारण इतने फैमस हो गए की अभी उनके यूट्यूब चैनल पर 1.5 करोड़ सब्सक्राइबर होने वाले है खान सर खास कर अंतर्राष्ट्रीय मामले को समझाने में काफी ज्यादा महारथ हासिल किए हुए है वह हर एक चीज को काफी बारीकी से समझते है और बताते भी है की कहां गलत है और कहां सही है।खान सर कुछ दिन पहले ही अपने नाम को लेकर भी विवाद में आए थे।खान सर हमेशा अपने छात्र के लिए खड़े रहते है जिसके कारण ही आरआरबी एनटीपीसी हो या आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा आंदोलन में उनका नाम काफी चर्चा में रहा है क्योंकि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के बाद खान सर ने बहुत से बच्चें जिनको चोट आई थी उनका इलाज भी करवाया।

खान सर ने इस आंदोलन से पहले एक वीडियो बनाया था और बताया था कि आरआरबी के अधिकारियों ने क्या गलती किया ही रिजल्ट्स में जिसके बाद छात्रों ने आरआरबी के खिलाफ ट्वीटर ट्रेंड किया था लेकिन आरआरबी ने उनके बातों को नजर अंदाज कर दिया था जिसके बाद अंत में छात्रों को सड़क पर उतरना परा था। आंदोलन के बाद रेलवे ने छात्रों के मांग को लेकर 5 सदस्यीय टीम गठित कर दिया है जो छात्रों से उनका फीडबैक लेगी और फिर आरआरबी को अपना रिपोर्ट देगी। जिसके बाद खान सर ने 26 जनवरी को आंदोलन नही करने का आवाह्न किया था जिसके बाद 27 जनवरी को रेलवे ने खान सर के साथ मीटिंग किया और बताया कि वह छात्रों की बात मान लिया है जिसके बाद खान सर ने छात्रों को आंदोलन नहीं करने का आग्रह किया है। लेकिन 27 जनवरी को ही बिहार पुलिस ने खान सर सहित 6 अन्य शिक्षक और 500 अज्ञात लोगों पर प्रथिमिक दर्ज किया है जिसके बाद से खान सर अपने कोचिंग पर नहीं है और वह गायब नजर आ रहे हैं जिसके बाद से तरह तरह की बात सुनने में आ रही है की क्या खान सर डर गए क्या खान सर भाग गए छात्र को बीच मझधार में छोड़ कर अब देखना ये है कि खान सर कब सामने आते है और क्या बयान देते है अभी फिलहाल खान सर कहा है इसकी जानकारी लोगों को नहीं पता हैं।

Leave a Comment