पटना के चर्चित यूट्यूब शिक्षक खान सर को पुलिस ने किया गिरफ्तार- सूत्र

यूट्यूब के सबसे चर्चित शिक्षकों में से एक खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, बिहार पुलिस ने उन्हें पटना से अरेस्ट किया है. खान सर आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट आने के बाद रिजल्ट के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थे.

विरोध के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पर लगाई रोक, शिकायतों की जांच के लिए बनाई समिति

परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। रेलवे ने प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति बनाई है। ये समिति विरोधी छात्रों की आपत्तियां सुनेगी और इन पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ये विरोध तब और बढ़ गया जब रेलवे ने सोमवार को ग्रुप डी भर्ती में सीबीटी दो चरणों में लेने की घोषणा की।

input-hindustan

Leave a Comment