तीन बार यूपीएससी में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, Meera K अब बन गई IAS अधिकारी

संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPSC Exam) यूपीएससी यानी सिविल सेवा परीक्षा (CSE Exam) को पास करने के लिए दिन-रात का संघर्ष करना पड़ता है और परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों में से कुछ ही अभ्यर्थियों को सफलता मिलती है। हालांकि असफल होने के बावजूद कई ऐसे छात्र होते है, जो उम्मीद नहीं छोड़ते और सिविल सेवा (Civil Services) का सपना पूरा करके ही रुकते हैं। ऐसी ही कुछ कहानी आईएएस अफसर मीरा के (IAS Officer Meera K) की है, जिन्हें कई सालों के संघर्ष के बाद कामयाबी मिली।

इंजीनियरिंग के बाद नहीं की नौकरी

केरल की रहने वाली मीरा के (Meera K) ने 12वीं के बाद त्रिशूर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (Government Engineering College, Thrissur) से बीटेक किया। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने नौकरी नहीं करने का फैसला किया और यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी।

3 असफलता के बाद भी नहीं छोड़ी उम्मीद

मीरा के (Meera K) ने यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए कई सालों तक संघर्ष किया और 3 बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी। मीरा ने जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो वह प्री-एक्जाम भी पास नहीं कर सकीं। इसके बाद उन्होंने फिर से एग्जाम देने का फैसला किया और तैयारी जारी रखी। हालांकि उन्हें दूसरी और तीसरी बार भी प्री-एग्जाम क्लियर नहीं कर पाईं।

चौथे प्रयास में मीरा बनीं IAS अफसर

लगातार तीन बार असफल होने के बावजूद मीरा के (Meera K) निराश नहीं हुईं और खुद को पॉजिटिव रखते हुए चौथी बार परीक्षा देने का फैसला किया। अपने चौथे प्रयास के लिए मीरा ने कड़ी मेहनत की और इस बार उन्हें सफलता मिली। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2020 (CSE 2020) में ऑल इंडिया में छठी रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया।

कैसे मिली यूपीएससी एग्जाम में सफलता

DNA की रिपोर्ट के अनुसार, मीरा के (Meera K) ने बताया कि असफलताओं ने यूपीएससी एग्जाम की कठिन तैयारी करने के लिए और अधिक दृढ़ बना दिया। कड़ी मेहनत, परिश्रम और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मिलकर एक अच्छी योजना हमेशा मदद करती है। तैयारियों के बीच कभी-कभी मनोरंजन से कोई नुकसान नहीं होता है।

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

मीरा के अनुसार, यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को पहले प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। करेंट अफेयर्स पर लगातार ध्यान देना, अखबार पढ़ना और एनसीईआरटी की किताबों की मदद से बेस को मजबूत करना जरूरी है। नोट्स बनाने और रिवीजन करने से सफलता मिलेगी। इसके लिए बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘असफलताएं जरूर होंगी, लेकिन अगर कोई उन असफलताओं से सीखकर आगे बढ़ता है तो वह सफल हो सकता है।’

Leave a Comment