अच्छी खबर! अब बेगूसराय की सड़कों पर दौड़ेगी CNG गाड़ियां, सभी प्रखंडों में खुलेंगे सीएनजी स्टेशन, जानिए

डेस्क: नया साल 2022 शुरू होते ही बेगूसराय जिला वासियों के लिए बड़ी सौगात सामने आ गई, अब जिलावासी राजधानी पटना की तरह अपने ही जिला में सीएनजी बसों (CNG BUS) का मजा ले सकेंगे, वही यात्रियों का किराया भी कम लगेगा और वायु प्रदूषण के साथ-साथ भारी जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

बता दे की जिले में सीएनजी बसों के परिचालन की लिए जिले की अलग-अलग क्षेत्रों में सीएनजी स्टेशनों (CNG STATION) का भी निर्माण कराया जाएगा, ताकि वाहन की गति पर रोक ना लग सके, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के बीहट, सिंघौल, हरदिया, खातोपुर एवं इंग्लिश ढ़ाला के समीप सीएनजी पंप काम करने लगा है। वहीं मंझौल, तेघरा एवं साहेबपुरकमाल में तीन पंप मार्च-2022 तक में खुल जाएगा।

बताते चलें कि अब जिला वासियों को यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना नहीं पड़ेगा, खासकर भारी-भरकम किराया से निजात मिलेगी, क्योंकि देश में बढ़ते पेट्रोल के चलते विभिन्न बस मालिकों द्वारा किराया को दोगुना कर दिया गया है, जिससे इसका सीधा असर आम लोगों को पड़ रहा है, वही सीएनजी बसें चलने से जिला वासियों को महंगे बस की किराया से छुटकारा मिलेगी।

साभार- द बेगूसराय

Leave a Comment