भारत—पाकिस्तान बार्डर पर बड़ा हादसा, वायुसेना का मिग विमान गिरा,विंग कमांडर शहीद

PATNA– वायुसेना का मिग विमान गिरा,विंग कमांडर शहीद, राजस्थान के जैसलमेर में पाक सीमा के पास हुआ हादसा, भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए : पायलट रोजाना की प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किलोमीटर दूर बताई जा रही। इससे पहले अगस्त 2021 में बाड़मेर में एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वह लड़ाकू विमान भी ट्रेनिंग उड़ान पर था।

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 शुक्रवार की रात राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गए। वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह लड़ाकू विमान गिरा, वह सुदासरी राष्ट्रीय मरु उद्यान में है। यह पाकिस्तान सीमा के पास है।

वायुसेना ने ट्वीट में कहा कि शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे यह हादसा हुआ। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जैसलमेर के एसपी अजय सिंह ने बताया कि लड़ाकू विमान सम के रेतीले टीलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है। इस वर्ष मिग की यह पांचवीं दुर्घटना है।

Input D.B news

Leave a Comment