राम को मैं भगवान नहीं मानता, वह आदमी नहीं था काल्पनिक है वह : जीतनराम मांझी

जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को दी गाली:कहा- @#$%… हमारे यहां आते हैं, लेकिन खाते नहीं, BJP भड़की, JDU दुखी, “राम को मैं भगवान नहीं मानता। वह आदमी नहीं था। काल्पनिक है वह”- भाजपा के गठबंधन के घटक जीतनराम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने ब्राह्मणों को गाली दी है। पटना में भुइयां समाज के मंच से मांझी ने ब्राह्मण समाज को जाति सूचक शब्द के साथ गाली का प्रयोग करते हुए संबोधित किया। मामला शनिवार शाम का है, लेकिन उनके बयान का यह वीडियो रविवार से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में मांझी कह रहे हैं, ‘दलित समाज में आजकल सत्य नारायण भगवान की पूजा का प्रचलन काफी तेज हो गया है। जगह-जगह ब्राह्मण जाकर सत्य नारायण भगवान की पूजा कराते हैं। हमारे समाज में ब्राह्मण @#$%… (गाली) जाते हैं, लेकिन खाना नहीं खाते हैं। सिर्फ पैसा लेते हैं।’

वहीं, मांझी के इस बयान के बाद उन्हीं की पार्टी HAM में खलबली मच गई है। उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में बयान जारी करते हुए कहा है, ‘इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उनका यह मतलब नहीं था। उनका कहना था कि ब्राह्मण दलित के घर में जाते हैं। उनके यहां खाना नहीं खाते हैं। उनसे पैसा लेते हैं।’

मांझी सठिया गए हैं: BJP

पूर्व CM के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा, ‘जीतन राम मांझी सठिया गए हैं। इस बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में हस्तक्षेप चेक करें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो आगे इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

Via- daily bihar

2 thoughts on “राम को मैं भगवान नहीं मानता, वह आदमी नहीं था काल्पनिक है वह : जीतनराम मांझी”

Leave a Comment