मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने आदित्य मोहन, आगामी 2 साल के लिए होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल

कल दिनांक 12 दिसंबर रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन को सर्वसम्मति से नियुक्त कर दिया गया हैं नया कार्यकरणी का गठन वर्ष 2022 तक के लिए किया गया हैं जिसकी आधिकारिक घोषणा लहेरियासराय जेल गेट के समीप एमएसयू कार्यालय पर किया गया इस बैठक को एमएसयू के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज के नेतृत्व में संपन्न किया गया जिस पर मुख्य 8 बिंदु पर चर्चा परिचर्चा किया गया पहली चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन के नाम पर प्रस्तावित किया गया जिसकी चर्चा पहले से ही संगठन के सदस्यो में था जिसपर सिर्फ औपचारिक घोषणा आज किया गया दूसरा मुख्य बिंदु संगठन में इलेक्शन कमिटी का गठन करना था जिसपर सर्वसम्मति से फैसला ले लिया गया और 11 सदस्यी टीम में से 9 सदस्यीय टीम का गठन इस बैठक में कर लिया गया आदित्य मोहन,अविनाश भारद्वाज,अनूप मैथिल,गोपाल चौधरी,प्रिये रंजन पांडेय,राघवेंद्र रमण,मनीष पाण्डेय,रौशन मैथिल व विद्याभुषन राय को इलेक्शन कमिटी का सदस्य नियुक्त किया गया बैठक का तीसरा उद्देश्य आगामी नगर निगम चुनाव नगर परिषद चुनाव व नगर पंचायत चुनाव में मिथिलावादी विचारधारा को चुनाव में समर्थन करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए भी दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर पूर्णिया बेगूसराय के लिए टीम का गठन कर लिया गया संगठन विस्तार आगामी 6 महीना का कार्य योजना पर चर्चा परिचर्चा किया गया पंचायत चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद एमएसयू आने वाले सभी चुनाव में अपनी भागेदारी तय करने जा रहा हैं जिसके लिए इस टीम का गठन किया गया हैं जिसके बाद एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने माला पहनाकर वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन जी को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद एमएसयू के सागर नवदिया अमन सक्सेना प्रियरंजन पाण्डेय अभिषेक कुमार झा विद्याभूषण राय सुमित माऊबेहटिया मनीष पांडेय प्रसून चौधरी विकाश मैथिल विकाश पाठक दिपक मिश्रा कुंदन कुमार पंकज कुमार झा अविनाश कुमार विजय झा आदि लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन को बधाईयां प्रेषित किया
भवदीय
अमन सक्सेना
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

Leave a Comment