पूर्णिया और खगड़िया को जोड़ने वाला है नेशनल हाईवे एक साल में हो जाएगा तैयार

बिहार में खगड़िया के महेशखूंट से पूर्णिया जिले के मरंगा तक बनने वाली नेशनल हाईवे- 107 का निर्माण 1 वर्ष में पूरा हो जाएगा। यह दिसंबर 2022 तक पूरा होगा। राज्यसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। बता दें कि इस नेशनल हाईवे के निर्माण में 1 वर्ष की देरी हुई है।

1115 करोड़ रुपए की आएगी लागत।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इस एनएच के निर्माण में 117 किलोमीटर की लंबाई पर 1115 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत आ रही है। इस एन एच के निर्माण के पेज वन के तहत महेशखुंट, चौथम, सोनबरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा ,मधेपुरा तक 90 किलोमीटर की लंबाई है। इस पर 949 किलो रुपए खर्च होना था इसमें अब तक सिर्फ 17.70% कार्य ही हुआ है और 152 करोड़ 17 लाख रुपए ही खर्च हुए हैं।

फेज- 2 के तहत 87.96 किलोमीटर बननी है सड़क।

उन्होंने जानकारी दी कि इसके फेज- 2 के तहत मधेपुरा, मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमनखी, बनिया पट्टी व मरंगा तक की 87.96 किलोमीटर की दूरी है।


इतनी दूरी में सिर्फ 16.03% कार्य हुआ है। इसके निर्माण पर 1165 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। इसमें अब तक 156 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ठेकेदार की खराब स्थिति, अभूतपूर्व वर्षा, भूमि अधिग्रहण में देरी व कोरोना से समेत अन्य कारणों की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई है। इस कार्य को दिसंबर 2021 तक पूरा होना था लेकिन अब यह दिसंबर 2022 तक पूरा होगा।

Leave a Comment