पटना में बहन बनी सौतन, जीजा संग विवाह रचाने पर बवाल, थाने में जमकर हुआ ड्रामा

बहन बनी सौतन तो थाने पहुंची पत्नी:साली से शादी करना पटना के शिक्षक को पड़ा महंगा, कोलकाता के होटल से पुलिस ने पकड़ा :

पटना के बिक्रम में एक स्कूली शिक्षक ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दूसरी शादी रचा ली। शादी की भी तो पत्नी की चचेरी बहन से। इसके बाद वह घर से भाग गया। घबराई और गुस्साई पत्नी मामले को लेकर थाने पहुंच गई। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति को उसकी दूसरी पत्नी के साथ कोलकाता के एक होटल से अरेस्ट किया है।

मामला बिक्रम के भक्तसारा गांव का है। यहां के निवासी गौतम कुमार पटना के गर्दनीबाग के अलकापुरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं। गौतम कुमार की शादी गया के भदान निवासी रामप्रवेश सिंह की बेटी पिंकी कुमारी से साल 2003 में हुई थी। पिंकी कुमारी से 13 साल का एक बेटा निर्भय कुमार और 8 साल की एक बेटी नंदनी कुमारी है।

पत्नी ने की शिकायत तो पति ने दी थी धमकी
पिंकी कुमारी ने बताया कि कुछ माह पहले उनके पति गौतम कुमार पटना के अथमलगोला की रहनेवाली उनकी चचेरी बहन अंजली कुमारी को लेकर घर से फरार हो गए थे। जब उन्होंने बिक्रम थाने में इसकी शिकायत की तो गौतम ने उसे जान से मार डालने की धमकी दे डाली थी। बावजूद इसके पिंकी कुमारी अपने पति की धमकी से डरी नहीं और लगातार पुलिस से शिकायत करती रही।

पुलिस ने पिंकी कुमारी के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि गौतम कुमार कोलकाता के एक होटल में अंजलि के साथ ठहरे हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौतम को वहां से बरामद कर लिया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की बात स्वीकार की है।

बिक्रम थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने के आरोप में शिक्षक गौतम कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

Via- Daily bihar

Leave a Comment