दिसंबर से सस्ता होगा रसोई गैस, बदलने वाला है नियम जानें पूरी खबर

DESK : नवंबर महीना अब ख़त्म होने वाला है. इसके साथ ही आम लोगों के जीवन से जुड़े कुछ नियम भी बदलने वाले हैं. इसका असर आम आदमी के जेब पर भी देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि नए महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बदल सकती है. साथ ही बैंकिंग और पेंशन से जुड़े कुछ नियम भी बदलने की उम्मीद है. दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम होने की उम्मीद है.

मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री करने वाली सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती है. वहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट सामने आने के बाद क्रूड आयल के दाम में बड़ी गिरावट आयी है. यह गिरावट अप्रैल 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि एक दिसंबर की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किए जाएं.

दिसंबर में होंगे कई बदलाव

सरकारी पेंशनर्स की बात करें तो उनके लिए जीवन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. समयसीमा के भीतर जीवन पत्र नहीं जमा करा पाने वाले सरकारी पेंशनर्स को पेंशन मिलना बंद हो जाएगा. साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी दिसंबर से बड़ा बदलाव आने वाला है. अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई (EMI) पर खरीदारी करना महंगा हो जाएगा.

Leave a Comment